चैत्र नवरात्र के अवसर पर रणेश्वर मंदिर में कुम्भ भराई कार्यक्रम का आयोजन , 11 व 12 अप्रैल को अष्टप्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा/सरायपाली :- बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज संभाग रायपुर की सामाजिक बैठक मंदिर परिसर गढ़ फुलझर में चैत्र नवरात्र एवं श्री रणेश्वर मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गई। बैठक में गढ़फुलझर स्थित मां रामचंडी मंदिर में चैत्र नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया साथ में रणेश्वर मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जा रही तैयारी को लेकर व्यापक विचार विमर्श की गई। नवरात्र का प्रारंभ 9 अप्रैल से होगा जो 9 दिनों तक चलेगा। मां के दरबार में मनोकामना ज्योत जलेंगे। नवरात्रि के अवसर पर 11अप्रैल को अष्टप्रहरी नामयज्ञ का आयोजन होगा जिसमें ग्राम बम्हनी, रसोड़ा, रिखादादर, ढोढरकसा, पाटनदादर, तोषगांव, ठाकुरपाली, मेदिनीपुर की कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है।

*12 अप्रैल को कुंभ भराई*
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल कार्यकारिणी अध्यक्ष गिरधारी साहू ने बताया कि रामचंडी मंदिर के बगल में ही रणेश्वर मंदिर निर्माणाधीन है। जिसका कुंभ भराई का कार्यक्रम 12 अप्रैल को किया जायेगा। इसमें बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की उपस्थिति को देखते हुए व्यापक तैयारी की जा रही है। खासकर अतिथियों के स्वागत एवं संचालन के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। भोजन बनाने एवं वितरण कि जिम्मेदारी ठाकुरपाली एवं मेदनीपुर शाखा सभा को सौंपी गई है। साथ में अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन यज्ञ को सफल बनाने की जिम्मेदारी शाखा सभा तोषगांव, रसोड़ा एवं गिधली को दी गई है। पेयजल, पार्किंग कुम्भ भराई की व्यवस्था युवा प्रकोष्ठ के जिम्मे होगा। मंच, माइक, टेंट आदि की व्यवस्था मंदिर संचालन समिति करेगी।

*मंदिर निर्माण हेतु 25 हजार का सहयोग*
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की ओर से रणेश्वर मंदिर निर्माण हेतु. करीब 25000 रु. की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की गई। बैठक के दौरान कुल कार्यकारिणी संरक्षक हरिचरण प्रधान, अध्यक्ष गिरधारी साहू, महामंत्री मथामणि बढ़ाई, सचिव विजय शंकर विशाल एवं रंकमणि प्रधान, कार्यकारिणी सदस्य सुवर्धन प्रधान एवं गोवर्धन साहू, महिला संरक्षक मंदाकिनी साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष त्रिवेणी बढ़ाई, संभागीय सचिव निरुपमा विशाल, बसना अंचलिक अध्यक्ष भोजराज प्रधान, सचिव राधेश्याम प्रधान, सरायपाली आंचलिक सह सचिव हिमांशु प्रधान, शाखा सभा गिधली अध्यक्ष संजय भोई, रसोड़ा अध्यक्ष नवीन प्रधान, आरंगी अध्यक्ष हजारू प्रधान, मेदिनीपुर अध्यक्ष अशोक साहू साल्डीह अध्यक्ष परमानंद प्रधान हरदी अध्यक्ष गोपाल साहू, मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष चंद्रकांत भोई, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश प्रधान, आरंगी शाखा सभा सचिव शिशुपाल प्रधान, सहसचिव नीलमणि बारीक सहित बड़ी संख्या में शाखा सभा की पदाधिकारी एवं सामाजिक जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मथामणि बढ़ाई ने एवं आभार व्यक्त गिरधारी साहू ने की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश साहू ने दी

Share this Article

You cannot copy content of this page