NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के बालको रेंज में आने वाले भटगांव के पास वनमंडल में भीषण आग लगी है। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही हैं। जिस क्षेत्र में आग लगी है, वहां बड़ी तादाद में इमारती लकड़ियों के पौधे और तमाम किस्म की वनस्पतियां जलकर खाक हो गई हैं। जंगल में आग लगने से वन्यजीवों की जान को खतरा पैदा हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया की कई छोटे-बड़े पेड़-पौधे आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। इससे पहले कोरबा में मार्च के महीने में भी बालको रेंज के जंगल में भीषण आग लग गई थी। रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल का बड़ा इलाका आग से जल गया था। आग से बड़ी मात्रा में पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए थे। हर साल गर्मी के मौसम में जंगलों में भीषण आग लगती है। इस आग से जंगल में रहने वाले छोटे वन्य प्राणियों की भी मौत हो जाती है। पेड़-पौधे झुलस जाते हैं।