जिला स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा सम्पन्न, जिले के 30 किकबाक्सर करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में कोरबा जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में 7 से 15 वर्ष के बालक बालिकाओं की चिल्ड्रन एवं कैडेट वर्ग की जिला स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा र्धा का आयोजन सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा में में संपन्न हुआ । छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के लगभग 40 बालक बालिका किकबाक्सिंग खिलाड़ियों ने अलग अलग वजन वर्ग के अंर्तगत प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट एवं किक लाइट के इवेंट्स में हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुलशन अरोरा ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को जीत हार की चिंता किए बगैर सदैव खेलते रहने के लिए प्रेरित किया।

इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बालिका वर्ग में हर्षिता यादव, दिव्या कर्ष, कीर्ति साहू, सृष्टि मिश्रा, कृति शर्मा, आराध्या सिंघल, वृंदा अग्रवाल,मनसा सिन्हा, अवन्या तिवारी,अन्या पी थांकचन, रुत मानिकपुरी, नाफिया सिद्दीकी, आदिया सानवी (डेमो इवेंट) एवं बालक वर्ग में प्रद्युम्न गोयल, अप्रतिम पांडेय, वैदिक पलेरिया, चिराग चौहान, विवान अग्रवाल, श्लोक राज राठौर, रुद्र प्रताप यादव, शिवम यादव, हर्ष, उज्जवल, रुद्रा कुमार यादव, सात्विक वर्मा, शिवा साहू, अमीन खान, आर्यन दास, शिवम यादव, सौकरजा साहा, कुशाल साहू, स्रोत दास मानिकपुरी, आशुतोष गुप्ता का चयन आगामी राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता हेतु किया गया। प्रतियोगिता को संपन्न करने में निर्णायक मंडल तथा वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक साहू, प्रभात साहू, जुनैद आलम, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, मयंक डडसेना, शुभम यादव, रमेश साहू, जगदीश यादव का योगदान रहा। चयनित सभी खिलाड़ियों को छग किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, छग किकबाक्सिंग संघ के सचिव आकाश गुरुदीवान, सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा, क्रीड़ा भारती के जिला प्रमुख बलराम विश्वकर्मा, विकास नामदेव, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशु यादव, जगदीश यादव, शानू मेहराज, सोमेश साहू, तुषार सिंह ने शुभकामनाएं दी है।

Share this Article

You cannot copy content of this page