बिग ब्रेकिंग जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के कार्यकारणी सदस्यों के परिणम घोषित …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

BOW HINDUSTAN  जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकरणी सदस्यों के परिणामों की घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा किया गया । जिसमें 6 लोगों को विजय घोषित किया गया । कार्यकारणी सदस्य के लिए 9 लोगों ने दावेदारी पेश की थी।  जिसमें छतराम साहू को 521 मत, ज्योति वर्मा को 507 मत, रीता पुलस्त को 472 मत, रोमेश सिंह ठाकुर को 401 मत, खेमलाल किशोर को 397 मत, रामेश्वर सिंह कमर को 390, शिल्पा दांडेकर को 326 मत, अब्दुल नफ़ीस 323 , वही प्रवीण कुमार राठौर को 291 मत पड़े। इस तरह से अधिक मत प्राप्त करने वालो को विजय घोषित किया गया ।

Share this Article

You cannot copy content of this page