बिग ब्रेकिंग जिला अधिवक्ता संघ के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव बने लक्ष्मण प्रसाद पटेल

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN जिलाअधिवक्ता संघ के 2 वार्षिक कार्यकाल के लिए 7 अप्रैल को मतदान किया गया था । सोमवार को मतगणना की गई । जिसमें 717 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया गया । जिसमें क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव के पद के लिए दो प्रत्याशियों ने दावेदारी की जिसमे लक्ष्मण प्रसाद पटेल व सुरेश कुमार महंत ने दावेदारी की । जिसमे लक्ष्मण प्रसाद पटेल को 465 मत मिले, वही सुरेश कुमार महंत को 237 मत मिले । वही 16 मत  अवैध घोषित किये गए ।

Share this Article

You cannot copy content of this page