NOW HINDUSTAN जिलाअधिवक्ता संघ के 2 वार्षिक कार्यकाल चुनाव के लिए 7 अप्रैल को मतदान किया गया था । सोमवार को मतगणना की गई । जिसमें 717 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया गया । जिसमें ग्रन्थालय सचिव के पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने दावेदारी की जिसमे कमलेश श्रीवास, क्रांति श्रीवास व राजकुमार यादव ने दावेदारी की । जिसमे कमलेश श्रीवास को 140 मत मिले, क्रांति श्रीवास को 220 मत मिले, राजकुमार यादव 343 को मत मिले । वही 11 अवैध मत घोषित किये गए । जिसमे राजकुमार यादव ग्रन्थालय सचिव घोषित किये गए ।