NOW HINDUSTAN जिलाअधिवक्ता संघ के 2 वार्षिक कार्यकाल चुनाव के लिए 7 अप्रैल को मतदान किया गया था । सोमवार को मतगणना की गई । जिसमें 717 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया गया वही 54 मत नही डाले गए। सचिव पद के लिए चार लोगों ने दावेदारी की जिसमें नूतन सिंह ठाकुर 287 मत ,प्रशांत कुमार धैर्य 21,सुनील यादव 264 रघुनंदन सिंह ठाकुर 139 को मत मिले ।वही अवैध मत घोषित किये गए । जिसमे नूतन सिंह ठाकुर जिलाअधिवक्ता संघ के सचिव घोषित किये गए ।