जिले में 07 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए, मतदाताओं को मतदान में होगी सहूलियत…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मतदाताओं को मतदान में सहूलियत प्रदान करने हेतु जिले में कुल 07 सहायक मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने जिले के ऐसे मतदान केंद्र जिनमें मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हैं, इन मतदान केंद्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा था। आयोग से प्राप्त अनुमोदन उपरांत जिले में कुल 07 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा में 06 सहायक मतदान केंद्र का गठन किया गया है। कोरबा के लाटा में मतदान केंद्र क्रमांक 36 ‘क’, पोड़ीबहार में मतदान केंद्र क्रमांक 137 ’क’, एसईसीएल में मतदान केंद्र क्रमांक 168 ’क’ मुड़ापार में मतदान केंद्र क्रमांक 225 ’क’, खरमोरा में मतदान केंद्र क्रमांक 234 ’क’, दादरखुर्द में मतदान केंद्र क्रमांक 238 ’क’ एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 कटघोरा में 01 सहायक मतदान केंद्र हरदीबाजार में मतदान केंद्र क्रमांक 190 ’क’ में बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को जिले में बनाए गए इन सहायक मतदान केंद्रों के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान कर सूची भी उपलब्ध कराई गई है।
* कटघोरा व पाली-तानाखार विधानसभा हेतु कटघोरा से किया जाएगा सामग्री वितरण/जमा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मतदान कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने हेतु जिले के दो विधानसभा कटघोरा एवं पाली-तानाखार के मतदान केंद्रों के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट सहित अन्य चुनाव सामग्री का वितरण एवं जमा कार्य कटघोरा के मुकुटधर पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय में किया जाएगा। शेष कोरबा एवं रामपुर विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री का वितरण स्ट्रांग रूम आईटी कॉलेज झगरहा से किया जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page