कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी को 26 अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करने तथा अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। जिससे मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। उन्होंने सभी मतदाताओं एवं रिश्तेदारों को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के रूप में अपना योगदान देने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार गोलछा, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी.पी ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी श्री पी.सी. खलखो, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री दीनबंधु ध्रुव, उप संचालक सांख्यिकी श्री ओमप्रकाश देशमुख, श्रमपदाधिकारी श्री ऐलन मिंज सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिकारी-कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने एवं करवाने का लिया शपथ ….
NOW HINDUSTAN गरियाबंद 08 अप्रैल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प गरियाबंद ’’संकल्प एक अभियान-शत प्रतिशत हो मतदान’’ के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मतदान करने की शपथ दिलायी। इसी प्रकार जिला पंचायत, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकायों सहित सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान करने तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का शपथ लिया।