कांग्रेस का लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटित…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा “2024 का लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का, संविधान को बचाने के लिए है, इसलिए हम सभी कांग्रेस जनों की यह जिम्मेदारी है कि इस चुनाव में पूरी निष्ठा एवं क्षमता के साथ घर-घर पहुंच कर जन-संपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी न्यायपत्र एवं जारी गारंटी को जन-जन तक पहुंचाएं।”
उक्त कथन कोरबा लोकसभा के कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी के लिये बहुत लंबे समय तक स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और 1947 में देश आजाद होने के बाद विश्व की सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक शासन प्रणाली स्थापित करते हुए दुनिया के सबसे बड़े संविधान का निर्माण कर समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा का प्रावधान किया। खासकर के समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए भी अधिकारों का प्रावधान किया। कोरबा लोकसभा की सांसद एवं कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कांग्रेस आलाकमान ने मुझे पिछली बार भी कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था और आप सबके सहयोग एवं आशीर्वाद से कोरबा लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला और वर्तमान चुनाव में भी आप के परिश्रम से एक बार फिर सफलता मिलेगी।”
उक्त बैठक को पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सुरेश सहगल, हरीश परसाई, संतोष राठौर, श्रीमती उषा तिवारी, प्रशांत मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, यु.आर. महिलांगे, सनत दास दीवान आदि ने भी संबोधित किया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से आये आदिवासी (भैना) समाज के सैकड़ों सदस्यों ने कांग्रेस प्रवेश किया।
इस अवसर पर विधायक फूलसिंह राठिया, पुरुषोत्तम कंवर, सत्येंद्र वासन, श्याम सुंदर सोनी, बंटी शर्मा, राम कुमार सिंह राठौर, मुकेश कुमार राठौर, दुष्यंत शर्मा, कुसुम द्विवेदी, हाजी इकबाल दयाला, रामगोपाल यादव, गजानंद प्रसाद साहू, मो. शाहीद, लक्ष्मी नारायण देवांगन, हरीश चंद्र निषाद, दीपक कुमार जैन, गौरी चौहान, सुकसागर निर्मलकर, चित्रलेखा श्रीवास, अशोक कुमार श्रीवास, संगीता, आर.के. वर्मा, शशि अग्रवाल, माधुरी धु्रव, टिंकी महंत, राजेंद्र सिंह ठाकुर, देवी दयाल तिवारी, महेंद्र निर्मलकर, रत्नेश गुप्ता, रथ लाल चौहान, मदन राठौर, एस. मूर्ति, व्यास नारायण, पुरन दास महंत, लक्ष्मी महंत, प्रशांती सिंह, रंजना सिंह, सुनीता केशरवानी, राजेंद्र तिवारी, प्रदीप पुरायणे, नारायण लाल कुर्रे, फुलसिंह पैकरा आदि उपस्थित रहे।
* न्याय गारंटी सबसे बड़ा फैक्टर, इसे भुनाएं-प्रशांत मिश्रा
लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रशांत मिश्रा ने भी संबोधित किया और कहा कि हमारे पास जीत के लिए कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र है और 5 न्याय और 25 गारंटी को लेकर घर-घर जाएं और जनता को समझाएं। उन्होंने कहा कि हमने 5 साल में क्षेत्र में बेहतर काम किये, इसे भी जनता को बताएं, विपक्ष के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दें। जनता को बताएं कि देश की प्रगति जो हुई है, क्षेत्र की जो प्रगति हुई है वह सिर्फ कांग्रेस की देन है।

Share this Article

You cannot copy content of this page