NOW HINDUSTAN जिले में हादसों का दौर लगातार जारी है। चाहे मुख्य मार्ग की बात करें या फिर बायपास रोड की। लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है। कोरबा जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी, रूमगढ़ा बायपास रोड में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जहां इस हादसे में 3 युवक की दर्दनाक मौत हो गई, युवाओं की पहचान अवध राम केवट बेलगड़ी बस्ती निवासी बताया जा रहा वही दो लोग शादी का कार्ड देने रूमगढ़ा से बालको आना बताया जा रहा है । इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
जिला प्रशासन विकास की बात कह रह लेकिन कोरबा में आज भी सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं है पहले जिस सड़क पर छह छक्का वाहन चलाते थे आज इस सड़क पर 18 से 20 चक्का वाहन दौड़ रहे हैं छोटे वाहनों के लिए तो सड़क पर जगह ही नहीं है ऐसे में हादसों को कैसे रोका जा सकेगा यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा आज निर्दोष लोग भगत रहे हैं लोगों में तो यह भी डर बैठता जा रहा है कि जिस सड़क पर भारी वाहन चल रहे हैं उसे पर जाए कि नहीं। बहरहाल बालको पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामला दर्ज कर आरोपी चालाक की तलाश शुरू कर दी है