NOW HINDUSTAN कोरबा बीते मंगलवार को कुम्हारी रायपुर में एक उपक्रम के स्टाफ बस में हुई घटना और स्कूल बस हादसे से सबक लेते हुए कोरबा आर.टी. ओ विवेक सिन्हा के नेतृत्व में , ऑफिस स्टाफ सतानंद जांगड़े, संजय वस्त्रकार ,विकास ठाकुर,प्रवर्तन स्टाफ ASI प्रवीण कुमार , प्र. आर. के. पी. यादव , लोमस वर्मा व ट्रैफिक कोरबा ASI ईश्वरी लहरे , प्र.आर.संतोष सिंह की सयुक्त टीम द्वारा विभिन्न उपक्रमों के स्टाफ बसों और निजी यात्री साधारण बसों की चेकिंग कल रात व दिन भर की गई. चेकिंग दौरान 23 बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा आदि दस्तावेजों की जांच की गई बसों के सुरक्षा मानकों यथा अग्निशामको,फार्स्टेड बॉक्स,हैडलाइट ब्रेक लाइट,सीट बेल्ट ,चालक के नशा मुक्त होने संबंधी जांच की गई.