ईदुलफित्र पर जिले की तमाम मस्जिदों-ईदगाहों में हुई नमाज दुआओं में उठे हाथ, गले मिल कर दी मुबारकबाद…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा – माहे रमजान में 30 रोजा पूरा करने के बाद जिले में गुरुवार को ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई। सुबह-सवेरे शहर की तमाम ईदगाह और मस्जिदों में नमाज़ ईद उल फित्र अदा की गई। जिसमें नमाज के बाद दुआओं में अमन व सलामती के लिए हजारों हाथ उठे। इस मौके पर शहर में भाईचारे और सद्भाव का अनूठा माहौल देखने को मिला।विभिन्न धर्म व समुदाय के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिदों के अलावा शहर के कब्रिस्तान में भी ईद उल फित्र की रौनक रही। जहां लोग नमाज के बाद पहुंचे और अपने परिजनों की कब्र पर दुआएं मांगी.

ईद उल फित्र के मौके पर शहर की विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह के वक्त विशेष नमाज हुई। बड़ी तादाद में नमाजियों के पहुंचने की वजह से जिला व पुलिस प्रशासन में खास तौर पर इंतजाम किए थे। वहीं ट्रैफिक पुलिस भी व्यवस्था बनाने में तैनात रही।

कोरबा पुराने ईदगाह कब्रिस्तान मे जामा मस्जिद के पेश इमाम ने ईद की नमाज अदा कराई इस मौके पर सैकड़ों की तादाद मे मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की नमाज के बाद सभी लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को इद की बधाई दी. इस ख़ास मौके पर इमाम साहब ने देश मे अमन चैन की दुआ मांगी और फिलिस्तीन के मुसलमानो की हिफाजत की दुआएं मांगी गयी इस पर आमीन से आसमान गूंज उठा.

कोरबा ईदगाह सहित कोरबा जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, नूरी मस्जिद, कॉलरी मस्जिद,गरीब नवाज़ मस्जिद ट्रांसपोर्ट नगर सहित जिले की मस्जिदों मे नमाज अदा की गयी.

इदुल फ़ित्र के मौके पर सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर आरिफ खान और कार्यवाहक सदर मो रफीक मेमन ने देश एवं प्रदेश वासियों को इदबकी मुबारक बाद देते हुए कहा की पुरे एक माह रमजान का रोज़ा रखने के बाद यह रोज़दारों के लिए एक ख़ास तोहफा है वही कोरबा प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की पुलिस प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों मे यातायात के माकूल इंतजाम किये थे जिसके लिए सुन्नी मुस्लिम जमात तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है.

Share this Article

You cannot copy content of this page