NOW HINDUSTAN लोकसभा कोरबा कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई जिसमें आई टी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा सहित पदाधिकारी ने आगामी छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर कोरबा लोकसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस की सक्रियता और रणनीति पर चर्चा की।
इस बैठक में कांग्रेस की नीतियों और न्याय पत्र के वादों को सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सागर सौलंकी, प्रदेश सचिव हसन अली, लोकसभा अध्यक्ष पीयूष पांडेय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष-अमित सिंह, सुनिल गुप्ता, शुभम शुक्ला, कमलेश प्रजापति, आकाश प्रजापति, राजेश यादव, भरत सिंह, बालेंद्र सिंह एवं विधानसभा और जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे।