बिजली आपूर्ति में लापरवाही पर ऊर्जा विभाग के सचिव पी. दयानंद ने अधीकारियों को कड़ी कार्यवाही की दी चेतावनी….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN कोरबा प्रदेश के कई क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में बिजली बंद की मिल रही लगातार शिकायतों को अति गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज के चेयरमैन पी. दयानंद ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति और सुधार में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पावर कंपनी के चेयरमैन और ऊर्जा विभाग के सचिव पी. दयानंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वितरण कंपनी के क्षेत्रीय प्रमुखों की बैठक लेकर बिजली व्यवस्था के संबंध में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत सेवा भवन डंगनिया में पावर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक और मुख्य अभियंताओं से चर्चा कर फील्ड की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रदेश के कुछ स्थानों से बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि असावधानी के कारण बिजली आपूर्ति असामान्य रूप से बाधित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना उपभोक्ताओं को मीडिया के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए। बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन क्षेत्रों में कम शिकायतें हैं और न्यूनतम समय में शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है, वहां की तारीफ भी चेयरमैन पी. दयानंद ने की।

Share this Article

You cannot copy content of this page