NOW HINDUSTAN कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र में एक चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई। घटना कटघोरा क्षेत्र के ग्राम जेजरा के पास घटित होना बताया जा रहा हैं। जहां शुक्रवार की लगभग सुबह 8:30 एक बोलेरो में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पूरे बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि बोलेरो पर सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सभी वाहन से सुरक्षित निकलने में सफल रहे।
बोलेरो के अंदर बैठे लोगों ने सूझबूझ से किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकलने में सफलता हासिल की। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह घटना घटी। बोलेरो गाड़ी से अंबिकापुर-कोरबा जा रहे थे। डीबी प्रोजेक्ट की गाड़ी बताई जा रही हैं।