मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने किया गया जागरूक, दिलाया गया अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read
NOW HINDUSTAN कोरबा – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज नगर पालिक निगम केरबा द्वारा निगम क्षेत्र के विकासनगर कुसमुडा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की दिशा में जागरूक किया गया, वहीं मतदाताओं को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्ग सहित छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नाटक, रैली, नारा लेखन निबंध, भाषण, पोस्टर तथा अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा के विकासनगर कुसमुडा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा एवं निगम के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाली गई तथा मतदाताओं से अपील की गई कि वे अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान दिवस 07 मई को मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, जोन कमिश्नर एन.के.नाथ, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता राकेश मसीह एवं लीलाधर पटेल, यशवंत जोगी, प्रमोद जगत, गिरवर विश्वकर्मा, शिवबहादुर पटेल सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
दिलाई गई मतदाता शपथ- निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने रैली समापन के पश्चात उपस्थित मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए मतदाता शपथ ग्रहण कराई, उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page