गांजा तस्करी करते उड़ीसा का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की कार्यवाही….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read
IMG-20250125-WA0314
IMG-20250125-WA0311
IMG-20250125-WA0313
IMG-20250125-WA0310
IMG-20250125-WA0312
IMG-20250125-WA0324
IMG-20250125-WA0308
IMG-20250125-WA0309
IMG-20250125-WA0306
IMG-20250125-WA0307

NOW HINDUSTAN  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

IMG-20250125-WA0315
IMG-20250125-WA0316
IMG-20250125-WA0325
IMG-20250125-WA0323
IMG-20250125-WA0319
IMG-20250125-WA0322
IMG-20250125-WA0317
IMG-20250125-WA0321
IMG-20250125-WA0320
IMG-20250125-WA0318

इसी कड़ी में 16 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कबीर चौक स्थित शनि मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम नरेश निहाल होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी नरेश निहाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई वहन कार क्रमांक सी जी/04/एल पी/4515 तथा 01 नग मोबाईल फोन कुल कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 103/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है। आरोपी पूर्व में भी थाना सरस्वती नगर रायपुर एवं बलौदा बाजार से आबकारी एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी सरस्वती नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, अभिषेक सिंह ठाकुर तथा थाना सरस्वती नगर से उपनिरीक्षक लोकेश्वर प्रसाद सदावर्ती, नंद किशोर सिन्हा, ज्ञानचंद साहू, संतोष शुक्ला एवं म.आर. उषा क्षेत्री की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

IMG-20250125-WA0329
IMG-20250125-WA0333
IMG-20250125-WA0327
IMG-20250125-WA0331
IMG-20250125-WA0334
IMG-20250125-WA0328
IMG-20250125-WA0332
IMG-20250125-WA0326
IMG-20250125-WA0330
IMG-20250125-WA0342
IMG-20250125-WA0335
IMG-20250125-WA0340
IMG-20250125-WA0337
IMG-20250125-WA0339
IMG-20250125-WA0341
IMG-20250125-WA0336
IMG-20250125-WA0338
Share this Article