NOW HINDUSTAN प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंचल के श्री सप्तदेव मंदिर में “श्री रामनवमीं उत्सव” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन दोपहर 12ः00 बजे मंदिर में भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन का जन्म कराया गया जिनके जन्म की खुशियाँ में बैंड बाजा बजाया गया, बधाईयाँ दी गई, प्रसाद वितरण किया तथा भव्य आतिशबाजियॉं भी की गई। इस दिन मॉ दुर्गा का पूजन आरती करने के पश्चात ज्योत का विसर्जन किया गया।
इस दिन श्री सप्तदेव मंदिर में श्यामजी सांवले स्वरूप का अलौकिक श्रृंगार किया गया जो कि वर्ष में सिर्फ एक बार रामनवमी पर होता है। इसके पश्चात समस्त भक्तों को शरबत एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसे बड़ी संख्या में लोगो ने ग्रहण किया।
श्री सप्तदेव मंदिर में रामनवमी उत्सव हुआ धूमधाम से सम्पन्न…..
