NOW HINDUSTAN कोरबा, कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के नामांकन दाखिले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा पहुंच चुके हैं। उनका हेलीकॉप्टर एसईसीएल स्थित हेलीपैड पर उतरा। इस दौरान भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद हैं।आज प्रदेश के सभी प्रमुख भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सरोज पांडेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
सुश्री पांडेय की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, विधायक रेणुका सिंह, विधायक भैयालाल राजवाड़े, विधायक प्रणव मरपच्ची, पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, कटघोरा के भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो, कोरबा लोकसभा क्षेत्र के चारो जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, कृष्ण बिहारी जायसवाल, अनिल केशरवानी, कन्हैया सिंह राठौर समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं सहित भारी संख्या में लोग सामिल रहे