बैटरी चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN korba भारत माला प्रोजेक्ट से तीन एक्साइड बैटरी  की चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है पुलिस ने बताया कि राजनंदन नगर निवासी श्रीगर अटसु जिला औरैया उत्तर प्रदेश निवासी संजू राठौड़ उम्र 38 वर्ष में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसने बताया कि नेशनल हाईवे बिलासपुर से उरगा के मध्य भारतमाला प्रोजेक्ट अंतर्गत कार्य चल रहा है 25 मई की रात लगभग 12:45 बजे चार लोग बाइक सवार में होकर आए और तीन बैटरी की चोरी कर ले गए।  रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच के दौरान संदेश के आधार पर चार लोगों को पकड़ा गया।  आरोपों में देवरमल निवासी रविंद्र टंडन और उम्र 19 वर्ष,अखरा पाली निवासी सचिन  उम्र 29 वर्ष, जागेश्वर पटेल 28 वर्ष व  चंद्रविजय भारद्वाज शामिल है  पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला की तरदा होटल में 04 लड़के पुरानी बैटरी बेचने के संबंध में आपस में चर्चा कर रहे है कि संदेह के आधार पर सूचना पर ग्राम तरदा जाकर संजु जायसवाल होटल में चारो लड़को को नाम पता पूछकर थाना लाये। उसके बाद पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो अपने -अपने कथन में सचिन भारद्वाज, रविन्द्र टण्डन, चन्द्र विजय भारद्वाज, जागेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना समय 25.05.2024 की रात्रि चारो लोग सचिन व जागेश्वर के मो0सा0 में बैठकर चोरी करने के लिए भारत माला निर्माणाधीन रोड़ रिलेक्स इन होटल के आगे गए और सोलर लाईट सिस्टम में लगे 03 नग एक्साईड को निकाले फिर सचिन के मो0सा0 सीजी 12 बीएल 8185 और जागेश्वर पटेल के मो0सा0 सीजी 12 एसी 2989 में लोड करके एक बैटरी सचिन के घर, एक बैटरी चन्द्रविजय के घर एवं एक बैटरी रविन्द्र टण्डन के घर छुपाकर रखना तथा चोरी में उपयोग किये मो0सा0 को अपने-अपने घर में रखना कबुल किये है कि मेमोरेण्डम कथन बाद हमराह स्टॉप एवं गवाहान के संदेहियों को साथ लेकर बताए स्थान में जाकर मुताबिक जप्ती पत्रक के तीन नग एक्साईड बैटरी लाल रंग की तथा 02 मो0सा0 सीजी 12 बीएल 8185 एवं सीजी 12 एसी 2989 को मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपीगणों के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

सभी के विरूद्ध धारा 379, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, स.उ.नि. बलीराम निराला, आरक्षक नरेश टांण्डेल, कौशल महिलांगे, नितेश तिवारी, राज कुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page