NOW HINDUSTAN korba कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों एवं एनटीपीसी के बीच कोयले की आपूर्ति के लिए समझौते किए गए। इसी समझौते के तहत एसईसीएल एवं एनटीपीसी के बीच एनटीपीसी खरगौन को कोयला आपूर्ति के लिए एक फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौते के तहत एसईसीएल एनटीपीसी खरगौन टीपीएस को सालाना 28.24 लाख टन कोयला आपूर्ति करेगा । एनटीपीसी खरगौन देश का पहला अल्ट्रा- सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट है और एसईसीएल के साथ में हुए समझौते से प्लांट से सुचारू रूप से बिजली उत्पादन करने की क्षमता को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक (फ्यूल मैनेजमेंट) प्रदीप्ता कुमार मिश्रा,एसईसीएल महाप्रबंधक (विक्रय एवं विपणन) सीबी सिंह एवं एनटीपीसी से चिलकापाटी शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एवं अन्य अधिकारी का उपस्थित रहे।