सात दिवसीय काम बंद हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba 132 kv  में काम करने वाले विधुत ठेका श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 14 जून की प्रातः 6 बजे से सात दिवसीय काम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है ।
पूर्व में श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौप कर अपनी मांग रखी गई थी । विधुत ठेका श्रमिको ने पीएफ और ईएसआईसी की राशि जमा करने के साथ ही समय पर वेतन भुगतान करने की मांग की है ।
श्रमिको का कहना है कि जिस ठेका कंपनी में वे काम कर रहे थे उसका ठेका समाप्त हो गया है । और कंपनी पीएफ और ईएसआईसी जमा नही कर रही है । जिससे वो बाध्य हो कर हड़ताल पर जाने को मजबूर है ।
कई बार विधुत मंडल के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है लेकिन ठोस निर्णय नही निकल रहा है ।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page