कोरबा के एलन जॉय ने प्रकाशित की अपनी दूसरी किताब “bouquet”…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN Korba  कोरबा जिला के निवासी एलन जॉय जो वर्तमान में आयरलैंड के डबलिन शहर में रहकर अपनी पढ़ाई पुरी कर रहे हैं उन्होंने अपनी दूसरी किताब प्रकाशित की जिसका नाम है “bouquet ” इसमें उन्होंने कुल 100 कविता लिखी है प्रत्येक कविता के साथ एलन मानव अनुभव के सुख-दुख और उनके बीच की हर चीज का एक ज्वलंत चित्र चित्रित करते है गर्मियों की हवा के कोमल स्पर्श से लेकर अलविदा के खट्टे मीठे स्वाद तक यह कविताएं सभी उम्र और पृष्ठभूमि के पाठकों को पसंद आई है लेकिन शायद जो बात “bouquet” को अलग करती है वहां तरीका है जिसमें एलन विभिन्न विषय और रूपांकरों को एक साथ बनता है भावनाओं की एक फैक्ट्री बनता है जो जटिल और विस्मयकारी दोनों है.

इससे पूर्व में एलन जय जब भारत में थे तब उन्होंने अपनी किताब “THROUGH THE PRISM OF LIFE” नामक किताब प्रकाशित की थी जिससे विद्यार्थियों एवं युवाओं में बहुत ही अच्छा संदेश गया था एलन जॉय जनवरी 2024 को भारत से आयरलैंड अपनी उच्च शिक्षा के लिए रवाना हुए जहां रहते हुए उन्होंने अपने पढ़ाई के बीच में अपनी दूसरी किताब “bouquet” नामक किताब प्रकाशित की जो कि आज अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है एलन जॉय का कहना है कि किताबें प्रकाशित करना उन्हें एक बहुत ही अच्छा अनुभव देता है एवं उन किताबों से विद्यार्थियों को एवं युवाओं को एवं बुजुर्गों को यह बताना है कि जीवन का हर एक पल ईश्वर के द्वारा दिया गया अनमोल उपहार है एवं दुख परेशानी से कभी भी निराश ना हो और उन सब का हंस कर सामना करें एवं जीवन का हर एक पल खुशी से जिए.

Share this Article

You cannot copy content of this page