NIW HINDUSTAN korba शारदा विहार सामुदायिक भवन में चल रहे एक वैवाहिक स्थल से सोने चांदी के जेवरात और ₹50000 नगद लूट के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिक को पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर चोरी के समान और नगदी रकम को बरामद किया गया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है । पुलिस ने बताया कि शारदा की बिहार के सामुदायिक भवन में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। देर रात उसमें कुछ बदमाश घुस आए और उन्होंने मारपीट कर सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपए सहित अन्य सामान लूट लिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस को मामले की शिकायत रवि कुमार यादव ने मानिकपुर चौकी को दी थी। इसकी जांच चल रही थी।इस कड़ी में पुलिस ने मामले में एक नाबालिक लड़के को पकड़ा उसके पास से नगदी रकम के अलावा सोने के हार मंगलसूत्र ,सोनहरी बाजार चैन, चांदी की बिछिया और चूड़ा बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नाबालिग लड़के के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी युवक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गौरतलब है की घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से दावा किया गया था कि वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बदमाशों की ओर से नशीला स्प्रे का छिड़काव किया गया था। इससे वैवाहिक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को नींद आ गई थी और आरोपी सामान लेकर भाग गए थे। एक महिला ने आरोपी को देखने का भी दावा किया था और दुल्हन ने भी इसकी पुष्टि की थी।
लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कहा कि अभी तक कोई ऐसा साक्षी नहीं मिला है जिससे प्रमाणित होता है कि बदमाशों ने घटनास्थल पर नशीली स्प्रे छिड़काव किया पुलिस का कहना कि मामले की और जांच की जा रही है अन्य आरोपियों के पकड़े जाने की स्थिति में स्थिति और स्पष्ट होगी।
इस कार्यवाही में मानिकपुर पुलिस के जवानों की भूमिका सबसे ज्यादा सराहनीय है ।