छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. करतला//छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक बरपाली मे आयोजित की गई। बैठक ब्लॉक अध्यक्ष राजू खत्री संरक्षक घांसी गिरी गोस्वामी, बलराम वैष्णव, महासचिव फलेश पांडे, सचिव महेत्तर गिरी गोस्वामी,सहसचिव चित्रलेखा श्रीवास,मनोज राठौर, योगेश साहू, सूर्यकांत राठौर, जगदीश पुरी, नरेश पटेल, संतोष रजक, मनहरण श्रीवास, शिवरतन कुर्रे, अशोक कुमार श्रीवास, नील पटेल, श्याम कंवर, उपस्थित थे।

ब्लॉक अध्यक्ष राजू खत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले दिनों में जनहित,पत्रकार हित एवम सकारात्मक कार्य किये जायेंगे,साथ ही साथ संगठन की मजबूती व एकता बनाये रखने की बात कही। अंत मे संगठन के सदस्यता कार्ड का के नवीनीकरण सदस्यों की कार्ड के लिए फॉर्म भी भरा गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page