चार नए राष्ट्रीय राजमार्ग को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने दी मंजूरी….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी छत्तीसगढ़ की सड़को का जाल और मजबूत करने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने छत्तीसगढ़ के लिए 11 हजार करोड़ रूपये की मंजूरी देकर राज्य को बड़ी सौगात दी है। इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास किया जायेगा, जो छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को और सुदृण करेगा । श्री गड़गरी ने यह घोषणा नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ हुई समीक्षा बैठक में की।
बैठक में परियोजनाओं विलंब के कारणों और रुकावटो पर चर्चा की गई। इस संबध में वन विभाग से सहमति, राजस्व और खनन से जुडी अड़चनों को दूर करने व परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

उक्त उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गो की प्रगति पर विस्तार से गहन चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 4 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग जिनमे कोरबा जिले के उरगा-कटघोरा बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 1498, बसना-सारंगढ़ (मानिकपुर) फीडर मार्ग, सारंगढ़-रायगढ़ फिडर मार्ग और रायपुर-लखनादोन आर्थिक गलियारा को शामिल किया गया हैं। इस परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलो मीटर है जिसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी ने 9208 करोड़ स्वीकृत किए हैं।
कोरबा जिले के उरगा-कटघोरा रिंगरोड की लंबाई 42.1 किलोमीटर की बताई जा रही हैं, इसके लिए 1,593 करोड़ रु की मंजूरी मिली है। इस आशय की जानकारी मिलते ही कोरबा अंचल में हर्ष की लहर दौड़ गयी हैं ।

उल्लेखनीय हैं की कल ही कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में वहां के व्यवसायी अनुराग अग्रवाल, दुष्यंत शर्मा, अनुराग दुलानी, संजय शर्मा, मन्नू राठौर, समरजीत सिंह, इरशाद खान, दिलीप पटेल सहित और भी प्रभुद्ध जन श्री गडकरी से विशेष मुलाकात उनके नागपुर प्रवास के दौरान कल ही की थी, और अंचल की सड़को के संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी थी। आज शिष्टमंडल के सदस्यों ने बात करने पर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के इतने त्वरित निदान के संबंध में उन्हें कतई भान न था।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा इन परियोजनाओं की स्वीकृति से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के बुनियादी ढांचे को ओर मजबूती मिलेगी, साथ ही परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी। इसके साथ ही प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार सभी परियोजनाओं को समय पर और बिना किसी रुकावट के पूरा करने के लिए पूर्णतः संकल्पित है। मैं स्वयं हर सप्ताह इनकी प्रगति की समीक्षा कर रहा हूँ, ताकि राज्य के विकास में कोई बाधा न आए। सभी अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। श्री साय सहित प्रदेशवासियों ने इन परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का सहृदय आभार व्यक्त किया हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page