कोरबा मिशन रोड स्थित श्याम मित्र मंडल के चुनाव में जमकर बवाल,फर्जी तरीके से चुनाव कराने का लगाया गया आरोप…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा-मिशन रोड स्थित श्याम मित्र मंडल के वर्ष 2024-2025 का चुनाव श्री श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा में सम्पन हुआ। प्रशासन द्वारा चुनाव के पूर्व ही पुलिस बल को भेज दिया गया था जिससे कोई अप्रिय वातावरण का निर्माण न हो,मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार मंडल के बहुत सारे सदस्यों द्वारा समिति के आय वय का ब्यौरा तथा चुनाव के 15 दिन पूर्व श्याम मंडल के सदस्यों की सूची मांगी की गई थी,

किंतु वर्तमान अध्यक्ष रोहणी सुलनिया ओर उसके पदाधिकारीयो ने न तो सदस्यों की सूची प्रकाशित किया गया और न ही मंडल का हिसाब पेश किया । जिससे अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारीयो के विरुद्ध गहरा आकोश था,मंडल के सहसचिव सुनील अग्रवाल द्वारा 30 सितंबर की रात 12 बजे के बाद सदस्यों की लिस्ट जारी किया गया,

जिसके कारण बहुत सारे मंडल के सदस्य चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित हो गये, मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान कार्यकारणी का चुनाव को गलत तरीके से कराने, ओर नियमो का पालन नही करने के लिये पुरजोर तरीके से विरोध किया।

श्री श्याम मित्र मंडल के चुनाव को खारिज करने की मांग को लेकर गोपाल अग्रवाल ने मंडल के सदस्यों के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखित पत्र सौप कर आरोप लगाया है कि यह चुनाव समिति अधिनियम के तहत संपन्न नहीं कराया गया है, एवं मंडल के सदस्यों की भावनाओं की अवहेलना करते हुए वर्तमान अध्यक्ष द्वारा मनमानी की गई है. गोपाल अग्रवाल ने बताया कि मन माने तरीके से चुनाव सम्पन्न क्रय गया है बाय लाज का भी पालन नही किया गया है ।

पत्र में बताया गया कि मंडल के बहुत से ऐसे सदस्य है जिनकी जानबूझकर सदस्यता रसीद नहीं काटी गई और उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया गया, आरोप लगाने वाले सदस्यो के द्वारा इस मामले पर न्यायालय की शरण भी ली जाएगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा भी शिकायत का कोई निराकरण नही करने के बाद भी चुनाव सम्पन्न कर लिया गया है । मुख्य चुनाव अधिकारी एस के अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि जैसा सभी अन्य चुनाव अधिकारियों ने कहा वैसे ही चुनाव कर लिया गया है। लेकिन सवाल तो यह है कि शिकायत का निराकरण तो नही किया गया ।

वही जब इस मामले में पुर्व अध्यक्ष रोहणी सुल्तानिया से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि सब नियम के तहत हुआ है ।

अब इस मामले में पहले ही मीडिया ने खबर प्रकाशित की थी कि चुनाव में गड़बड़ हो रहा है । वो दिखाई भी देने लगा है आरोप की जांच के बाद ही मामला सामने आएगा । एक पक्ष कोर्ट जाने को तैयार है ।।

Share this Article

You cannot copy content of this page