NOW HINDUSTAN. कोरबा । अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा महाराज श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सभा अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर अग्रवाल सभा दिनांक 03.10.2024 को टीपीनगर कोरबा जगदीश प्रसाद अग्रवाल मनोज अग्रवाल (श्री श्याम रोड लाईन्स ) दोपहर 3ः00 बजे महाराजा श्री अग्रसेन की पूजा अर्चना के बाद भव्य रूप से अग्रवाल समाज के द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो टीपीनगर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए सुनालिया चौक व पावर हाउस रोड दर्री रोड होते हुए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय प्रांगण में परिणीत होगी इसके साथ श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में मंचीय कार्यक्रमों एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा समाज के द्वारा विगत लगभग 15 दिवस की विभिन्न प्रतियोगिताओ का अयोजन किया गया जिसमें समाज के बहुत बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी उत्कृट प्रतिभा का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिताओं में अपने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान बनाने वाले प्रतिभागियों को इस मंच से सम्मान दिया जायेगा ।
अग्रवाल सभा के सचिव गोपाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में भव्य रूप जयंती समारोह का अयोजन किया जा रहा है
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप् में महिन्द्रा ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्र्रीज रायपुर के चेयरमेन श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा कि जायेगी ।
अग्रवाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल व कार्यक्रम समन्वयक बजरंग अग्रवाल ने सयुक्त रूप से अग्रबन्धु से अपील करते हुए कहा कि अग्रबन्धुगण ज्यादा से ज्यादा संख्या में शोभा यात्रा व कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दे।