NOW HINDUSTAN. *Sanitation is more* *important than political* *Independence*
उपरोक्त कथन महात्मा गाँधी जी का है। सबसे पहले स्वच्छ भारत की सपना महात्मा गाँधी जी ने ही देखा था। उनके सपनों को साकार करने के लिए आज 2 Oct को महात्मा गाँधी जी के जयन्ती के शुभ अवसर पर *हरियर धरती* ने न्यू रेलवे कालोनी के चिल्ड्रेन पार्क में सवच्छता अभियान चलाकर अपने कालोनी को स्वच्छ बनाने की एक छोटी-सी प्रयास की है । *हरियर धरती* सभी हरियर मित्रों से अनुरोध करती है कि अपने आस पास के जगहों को श्रमदान कर स्वच्छ जरूर रखें।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में हरिहर धरती से जुड़े कार्यकर्ता व उनके परिवार के लोग भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए ।