NOW HINDUSTAN. Korba कहते है कि स्वछता में ही भगवान निवास करते है । आस पास स्वछ रहने से बीमारी भी दूर रहती है । यही वजह है कि महात्मा गांधी जी ने भी स्वछता की ओर जोर दिया था । 2अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में रामलीला मैदान मुड़ापार बाजार मे सेवा दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत व समिति के कार्यकर्त्ता मातृ शक्ति, बच्चे एवं वार्ड वासी समिलित रहे।