BOW HINDUSTAN. कोरबा: शासन के निर्देश पर प्रदेश भर के जिलों में पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन डादरकलान, उरगा, भैसमा, कोरकोमा, रंजन कापुबरहा, चुइया, और गुर्सियान ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में गांव की कहानियां बुजुर्गों ने ग्रामवासियों को सुनाई।
ग्राम सभा में नशे के खिलाफ स्वच्छता अभियान और संविधान की शपथ दिलाई गई। आयोजन में ग्राम विकास को लेकर चर्चा की गई, जिसमें पंचायत की विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।
बुजुर्गों की जुबान से सुनने को मिला कि कैसे गांव में पहले स्थिति अलग थी और आज के समय में परिवर्तन आया है। इस विशेष सभा के माध्यम से सभी ने गांव के विकास में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम मंत्रालय पंचायत राज, जिला प्रशासन कोरबा और पिरामल फाउंडेशन टीम के सहयोग से सम्पन्न हुआ। ग्रामवासियों ने नशामुक्ति और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की बात की। इस आयोजन ने ग्राम पंचायतों के विकास में एक नई दिशा प्रदान की है।
