अस्पताल में भर्ती छात्राओं से मिलने पहुंचे विधायक,छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : तुलेश्वर सिंह मरकाम….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  जिले में संचालित आदिवासी कन्या आश्रमों में पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि जिले से कोसों दूर ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा संचालित आदिवासी कन्या आश्रमों में विभागीय मापदंड एवं शासन की गाइड लाइन को दरकिनार कर नियमानुसार आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा, दीक्षा एवं उनके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी में लापरवाही हो रही है। इसकी निगरानी शासन के उच्चाधिकारियों की है।”

उक्त कथन छात्रों से मिलने पहुंचे विधायक पाली-तानाखार क्षेत्र तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने कहे, वे पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कटोरीनगोई में संचालित आदिवासी कन्या आश्रम में 1 अक्टूबर की देर शाम भोजन के बाद लगभग 19 छात्राओं को उल्टी, पेट में दर्द से पीड़ित बच्चों से मिलने पहुंचे। विधायक पाली-तानाखार, तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने बच्चों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। विधायक तुलेश्वर सिंह ने ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों को इलाज के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रफीक एवं गोंगपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Share this Article