NOW HINDUSTAN. कोरबा आदि शक्ति मां के आगमन के साथ ही शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू हो गया है। हर कोई देवी मां का आशीर्वाद पाने अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार उनकी पूजा-अनुष्ठान में अगले 8 दिनों तक जुटा रहेगा। आदिशक्ति देवी मां के दरबार भक्तों की आस्था में जगमग हो उठे हैं। अंचल के 15 देवी मंदिरों में 30774 मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए जा रहे हैं। नगर के मां सर्वमंगला मंदिर, मां भवानी मंदिर सहित जिले के प्राचीन देवी दरबारों में भक्तों ने मनोकामना के लिए ज्योत कलश जलवाए हैं। 9 दिनों तक होने वाली देवी मां की अर्चना के लिए आयोजन समितियों ने देवी मां की प्रतिमा की स्थापना कर दी है।