NOW HINDUSTAN. Korba. जैन पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों ने शिक्षकों के साथ जिला न्यायालय पहुंचकर न्यायालयीन कामकाज को देखा। छात्रों को न्यायिक प्रक्रिया व जिला कानूनी ढांचे की व्यवहारिक अनुभव के के लिए जिला न्यायालय का दौरा कराया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू, विशेष न्यायाधीश जयदीप गर्ग, प्रथम जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गरिमा शर्मा, डॉ. ममता भोजवानी, सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी प्रतिक्षा अग्रवाल, तृतीय सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी सत्यानंद प्रसाद, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डिंपल ने छात्रों से चर्चा के दौरान न्यायिक प्रणाली के विभिन्न पहलुओं को समझाया। दैनिक जीवन में उपयोगी कानून की जानकारी दी।
प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्रों के लिए मूल्यवान शैक्षणिक अनुभव रहा, जो सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक कानूनी प्रक्रियाओं से जोड़ने मदद करता है।