NOW HINDUSTAN. Korba. कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम रजकम्मा में संचालित टोल नाका के कर्मियों पर एक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के परिवार से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने का आरोप लगा हैं। जानकारी के अनुसार यह बताने के बाद भी कि वाहन में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का परिवार बैठा हुआ है, उसके बावजूद टोल नाका के जिम्मेदार कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया, साथ ही बिना राशि भुगतान किए नहीं जाने देने की बात पर अड़ गए।
घटनाक्रम 4 अक्टूबर रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही हैं। इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हुज्जत करने वाले टोल नाका के दो कर्मियों को पकड़ कर थाना ले जाया गया। इनके विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में कार्यवाही करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों जमानत के अभाव में जेल भेज दिए गए।