कृषि महाविद्यालय कटघोरा में छात्रावास भवन का हुआ उद्घाटन……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में बालक छात्रावास का शुभारंभ डॉ. एस.एस. पोर्ते अधिष्ठाता के द्वारा किया गया। विदित हो कि कटघोरा में विगत 5 वर्षो से कृषि महाविद्यालय संचालित है तथा वर्ष 2023 से ही नए भवन में कक्षाएं संचालित हो रही है। जिसमें छात्रावास निर्माणाधीन था जिसका काम पूर्ण होने के उपरांत 4 अक्टूबर के सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रारंभ किया गया। वर्तमान में बालक छात्रावास की क्षमता 40 छात्रों की जिसे आगे विस्तार किया जाएगा। छात्रावास के उद्घाटन के सुअवसर पर डा. एस.एस. पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में बताया कि छात्रावास की नींव भी उन्हीं के द्वारा राखी गयी थी और आज सौभाग्य से छात्रावास निर्माण के उपरांत उन्हीं के द्वारा उद्घाटन भी किया गया जिसके लिए उन्होंने कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया। साथ ही अपने उद्बोधन में बताया कि नए साल में जनवरी से बालिका छात्रावास का भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे छात्राओं को बाहर रहने में परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

वर्तमान में 41 सीट इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आबंटित है, साथ ही इस वर्ष से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से भी 12 छात्रों को सीट आबंटित किया गया है। जिससे महाविद्यालय के कृषि शिक्षा में सतत् प्रयास को सफलता मिली और शीघ्र ही कृषि महाविद्यालय को आईसीएआर से एक्रेडिटिशन भी करवाया जायेगा जिससे कृषि महाविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता मिल सके। कार्यक्रम का सफल आयोजन डा चंद्रेश धुर्वे अधीक्षक बालक छात्रावास के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक गण, डा. रोशन भारद्वाज, डॉ. वी.एन. गौतम, डॉ. आशीष केरकेट्टा, डॉ. देवेंद्र चौधरी, योगेंद्र सिंह, डा. प्रियल पांडे तथा समस्त कर्मचारी एवं छात्रावास प्राप्त छात्र उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page