NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा शहर से 70 किलोमीटर दूर देवपहरी जलप्रपात में हादसा रुकने का नाम नही ले रही है कोरबा के एक युवक की डूबने से जान चली गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक देवपहरी स्थित गोविंद झुंझा जलप्रपात पिकनिक मनाने आए हुए थे । जिसमे से एक युवक की गहरे पानी में जाने से डूबने से मौत हो गई है ।
बताया जा रहा है कि दर्री थाना के पास निवासी 21 वर्षिय तारिक अनवर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था । तारिक को तैरना नही आता था । जिस वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई । आसपास मौजूद लोगों ने पानी से मृत्यु युवक को बाहर निकाल। वहीं लेमरु थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।