Breaking news परसाखोला पिकनीक स्पॉट में डुबा छात्र, हुई मौत.. मौके पर पहूंची पुलिस….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा में बीते 24 घंटो में पानी में डूबने से दूसरी घटना सामने आईं है, बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत जिले के प्रसिद्ध पिकनीक स्पॉट परसाखोला में एक छात्र डूब गया है, जिसकी मौत हो गई है। वहीं पानी में डूब रहे एक अन्य छात्र की जान दोस्तों ने बचा ली है।

मामला मगंलवार सुबह का है, जहां दीपका से चार दोस्त नहाने के लिए बालको के परसाखोला पिकनीक स्पॉट्स आए हुए थे, इस दौरान एक छात्र पानी की गहराइयों में लापता हो गया है, जानकारी अनुसार दो दोस्त उपर झरने की ओर थे वही दो दोस्त नीचे पानी में उतर चुके थे, देखते ही देखते पानी में गए दोनो दोस्त पानी में समा गए, जैसे तैसे पानी में डूबे एक किशोर को बाकी के दोस्तो ने पानी से बाहर निकाला, वहीं पानी में गया अन्य किशोर गहराइयों में समा गया जिसका शव निकाल लिया गया है।

गौरतलब हो की सोमवार शाम को भी एक यूवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, वही 24 घंटो के भीतर ही जलप्रपात में डूबने की दूसरी घटना सामने आईं है।

Share this Article