NOW HINDUSTAN. Korba. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डींगापुर बस्ती से लगे सिंगापुर में के हत्या का मामला सामने आया है । 46 वर्षीय शिव प्रसाद कंवर की टांगी से गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सो में ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है श्रमिक बाहुल्य बस्ती के एक घर में एक जिस व्यक्ति का शव अत्यंत ही गंभीर हालत में मिले इस शव पर सांघातिक धारदार हथियार से पहुंचाई गयी चोट के निशान मिले हैं। मृतक कि शिनाख्ती शिव प्रसाद के रूप में की गयी हैं जो होमगार्ड में पदस्थ महिला सिपाही का पति बताया गया हैं। महिला सिपाही घटना के वक्त डियूटी पर थी । अपराध को अंजाम देने वाले अभी तक पकडे नहीं गए हैं, किन्तु अपुस्ट सूत्रो से पता चला हैं कि पुलिस के हाथ कुछ अहम् सुराग लगे हैं जिससे मामले का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।
सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी हैं पुलिस इसे दुस्साहसिक निर्मम हत्या का मामला मान रही हैं। पुलिस ने रात में ही जबरदस्त छानबीन और जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी हैं। पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी को घर के आंगन से बरामद किया हैं। पुलिस ने खोजी स्वान का भी सहारा लिया हैं, विधि विज्ञान विशेषज्ञ ने भी घटना स्थल पहुंच घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य सुरक्षित रख लिये हैं।
सिविल लाइन थाना कोरबा के टीआई प्रमोद डडसेना ने जानकारी दी हैं कि मृतक शिव प्रसाद की हत्या की वारदात अर्धरात्रि को अंजाम दिया गया हैं। उस समय मृतक की पत्नी जो होमघुरड़ में पदस्थ बताई जा रही हैं वह घर पर नहीं थी और वह नाईट ड्यूटी पर गयी हुई थी इस समस्त क्षेत्र में बदहवासी व्याप्त हो गयी हैं