कोरबा के रहने वाले वाहन मालिक पर , रायगढ़ में दर्ज हुआ अपराध, जीपीएस डिवाइस निकाल कर कोयला की अफरा-तफरी करने के आरोप में वाहन मालिक सहित 4 गिरफ्तार…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा जिले के दो वाहन मालिक सहित 4 लोगो को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कथित आरोपी पर आरोप हैं की अच्छा कोयला को बेचकर कोयला चूरा को अडानी पॉवर में सप्लाई कर रहे थे। शिकायत के बाद वाहन मालिकों सहित वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उक्त मामला रायगढ़ पॉवर प्लांट का बताया जा रहा हैं जहां के सुरक्षाप्रहरी धर्मेन्द्र पाठक की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने मिलावट के खेल में शामिल होने का आरोप लगा वाहन मालिकों सहित वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोप हैं की कुसमुंडा-कोरबा क्षेत्र से आने वाले कोयले को वाहन चालकों ने वाहन मालिकों के साथ मिलकर डिपो में अनलोड कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को बेचा और मिलावट किए गए डस्ट कोयले को अडानी प्लांट में पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार ट्रको से कोयला लाया जा रहा था। वाहन चालकों ने वाहन मालिकों के कहने पर उरगा (कोरबा) के पास जीपीएस डिवाइस निकालकर कार में लगा लिया और अच्छे क्वालिटी के कोयले को कोयला डिपो चांपा में बेचकर मिलावट वाला कोयला प्लांट में पहुंचा दिया।सुरक्षा जांच के दौरान यह घोटाला पकड़ा गया, बताया जा रहा हैं की वाहन चालकों ने कबूल किया कि उन्होंने वाहन मालिकों के निर्देश पर यह मिलावट की। कथित आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में अप.क्र. 239/2024 धारा 316(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर पुसौर पुलिस ने तुरंत सख्त कार्यवाही करते हुए कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

Share this Article