NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले में फ्लाई ऐश आज मानवता के लिए जहर बन गया है। सड़को पर उड़ती राख ,यहाँ वहां फेकी गई राख हमें बीमार कर रही है लेकिन न तो सरकार को और ना ही नेता को फर्क पड़ रहा है। यही वजह है कि आज सड़क पर आम जनता को उतरना पड़ रहा है। सीतामणी इमलीडुग्गू क्षेत्र के लोगों व भिलाईखुर्द के भू-विस्थापितों ने जन स्वास्थ्य और हादसों के खतरे का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाते हुए उनका कहना हैं की मानिकपुर परियोजना के विस्तारित क्षेत्र में बिजली घरों की फ्लाई ऐश डंपिंग और इससे जन स्वास्थ्य का खतरा बढने की संभावना हैं।
आरोप लगाते हुए उनका कहना हैं इस प्रकार खुले तरीके से फ्लाई ऐश का परिवहन सीतामणी इमलीडुग्गू मार्ग से किया जा रहा है, जबकि यह क्षेत्र घनी आबादी का है। सडक़ के दोनों तरफ बस्ती है और हजारों की संख्या में लोग यहां निवासरत हैं। कई सार्वजनिक केंद्र भी यहां चल रहे हैं। ऐसे में भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है। लोगों का कहना है कि इस रास्ते से होकर फ्लाई ऐश और कोयला सहित अन्य वाहनों का आवागमन हो रहा है। लोगों ने कहा कि डंपिंग इलाके में जिस तरह से फ्लाई ऐश डाली जा रही है उससे बहुत ज्यादा खतरा है।
उन्होंने आगे कहा की राख के कारण घरों का सामान और कपड़े बर्बाद हो रहे हैं। नियमों के अंतर्गत फ्लाई ऐश का परिवहन करने के लिए वाहनों को चारों तरफ से कव्हर्ड करना है, ताकि हवा के संपर्क में आने से फ्लाई ऐश न उड़े और आसपास के क्षेत्र को प्रदूषित न करे। इसके बावजूद इस नियम की उपेक्षा की जा रही है और वाहनों को खुलेआम चलाया जा रहा है। खबर मिलने पर मानिकपुर और कोतवाली पुलिस पहुंची।