धोखाधड़ी का शांतिर फरार आरोपी दीपक दास महंत गिरफ्तार, धोखाधड़ी कर लंबे समय से था फरार

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. उदय किरण द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में संलिप्त लोगों एवं पूर्व के लंबित धोखाधड़ी के प्रकरणों में फरार आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिये ।कुसमुंडा के शातिर अपराधी दीपक दास महंत के द्वारा सोसायटी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को झांसा देकर नेट से फार्म डाउन लोड कर उसमें लोगों का नाम दर्ज कर सहकारी सेवा समिति का सील चोरी छिपे निकालकर उक्त फार्मों में लगाकर फर्जी काल्पनिक हस्ताक्षर 5-8 लोगों से 3 लाख 67 हज़ार रूपये का घोखाधडी किया है तथा एक अन्य घटना में अपने परिचित के दोस्त से मिलकर उसके पिता को लोन दिलाने का झांसा देते हुए उससे उसका पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड पैनकार्ड तथा लिंक मोबाईल तथा मोबाईल का पासवर्ड भी बड़े शातिराना तरीके से सबंधित से लेकर उसके साथ भी 11 लाख रूपये का धोखाधडी संबंधी बात सामने आई है।
दीपक दास महत पिछले एक वर्ष से अधिक समय से लोगों एवं पुलिस के आंखों में धूल  झोककर फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष रूप से पता तलाश हेतु पुलिस संपर्क सूत्र तैयार किया गया था, तथा कड़ी परिश्रम एवं मेहनत के बाद दीपक दास को दिनांक 29.06. 2023 को सिवनी चांपा से पकड़ा गया। थाना कुसमुण्डा लाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, सउनि भानू प्रकुरे, प्र.आर 336 राजनारायण सिंह प्र.आर (05 चन्द्रशेखर विघ्यराज और 369 नरेन्द्र पाटनवार की प्रमुख भूमिका रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page