अरविंद केजरीवाल,भगवंत मान ने न्यायधानी में भरी हुंकार, कहा- भगवान ने छत्तीसगढ़ को सबकुछ दिया, लेकिन ईमानदार नेता नहीं दिए…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आम आदमी पार्टी के महारैली में आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए । भगवान ने छत्तीसगढ़ को सब कुछ दिया है. खेती, पानी, वन, कोयला खदानें हैं, लेकिन पार्टी ईमानदार नहीं दी. ईमानदार नेता नहीं दिए. 20 सालों में हर जगह स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल होता, सब लोग अमीर होते. लेकिन बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर छत्तीसगढ़ को लूट लिया. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कही.

बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आमसभा में लाखो की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली खुशहाली के लिए जानी जाती है. दिल्ली और पंजाब 24 घण्टे बिजली आती है. हमारी नियत साफ है, झूठ नहीं बोलते. दिल्ली में 24 घण्टे बिजली आती है, छत्तीसगढ़ में बिजली नहीं आती, लेकिन बिजली का बिल आता है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी मैं फ्री की रेवड़ी बंटता हूं. दिल्ली वालों को मैंने 7 रेवड़ी दे दी, पहली रेवड़ी सबको फ्री बिजली, दूसरी रेवड़ी दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए, अमीर-गरीब के बेटे साथ पढ़ते हैं. तीसरी रेवड़ी सबका इलाज मुफ्त कर दिया. चौथी रेवड़ी दिल्ली में महिलाओं का सफर फ्री कर दिया. पांचवीं रेवड़ी सब बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराया जा रहा. छठवीं रेवड़ी बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था कर 12 लाख युवाओं को नौकरी दे दी. केजरीवाल ने इसके साथ ही सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि सबको ये फ्री की रेवड़ी चाहिए की नहीं. सबने जवाब दिया हां चाहिए.

इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल के झाड़ू से छत्तीसगढ़ को साफ करेंगे. पंजाब में पहली बार लड़े युवाओं ने बड़े-बड़े नेताओं को हराया. करप्शन फ्री, पढ़ाई में नम्बर वन, कोयला खदानों से इतने पैसे आएंगे कि सब लोगों की ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी.

भगवंत मान ने कहा कि आपका एक-एक कदम हमारे लिए क्रांतिकारी है. बिलासपुर में आने का एक ही मकसद है, भगवान ने देश में सबकुछ दिया, उपजाऊ धरती, खदान दिए, लेकिन अच्छे नेता नहीं दिए. जिसे बदलने के लिए हम आये हैं. सरकार बदलने के लिए दिल्ली और पंजाब की तरह झाड़ू वाला बटन दबाना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि सरकार आती है तो अपने दोस्तों को प्राइवेट लोगों को बेच दी है. पंजाब में प्राइवेट बिजली संस्थान को खरीद रहे हैं. चिटफंड कंपनियों की प्रॉपर्टी अपने कब्जे में लेगी, और लोगों को पैसे वापस करेगी. चुनाव में बटन दबाने से पहले ये याद कर लेना. वो आप की और आपके बच्चों के किस्मत की है, सोच-समझकर बटन दबाना. 23 साल हो गए ये सुधर जाएंगे सोचोगे, तो ये सुधरेंगे नहीं. बहुमत कम-ज्यादा होता है, तो बीजेपी-कांग्रेस लेन-देन कर लेते हैं.

भगवंत मान ने कहा कि जिनके पास पैसा था, सालों से बैठे थे. उन्हें हमने हरा दिया. पंजाब में एक साल से 90% घरों में मुफ्त बिजली दी जा रही है. दिल्ली में जज-कमिश्नर का बेटा और ठेले-रिक्शे वाले का बेटा एक बेंच पर पढ़ रहे हैं, वरना गरीबों और अमीरों के बच्चों के लिए अलग-अलग पैमाने हैं. मान ने फ्री की रेवड़ी पर कहा कि मोदी जी कहते हैं, आम आदमी पार्टी फ्री की रेवड़ी देती है. 15 लाख वाला पापड़ किसने बेचा था. हमारी रेवड़ी कम से कम मिल तो रही है, गरीबों को दी जा रही सुविधा है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ संदीप पाठक ने लोगो से कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में आप की सरकार बनानी है आप लोग गांव में जाकर 100 लोगो को आप पार्टी के विचारों को बताना है । ताकि इस बार के चुनाव में केजरीवाल की सरकार बन सके ।

बिलासपुर में आयोजित आमसभा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी संजीव झा , प्रदेश अध्यक्ष कोमल उसेंडी , प्रदेश सचिव विशाल केलकर , दिल्ली, पंजाब व छत्तीसगढ़ के नेता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे.

Share this Article

You cannot copy content of this page