पी एस वाय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए श्रेया साहू का स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया सम्मान…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल की छात्रा श्रेया साहू, को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा कोरबा जिले के लिए सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान कार्यक्रम न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें श्रेया साहू को कोरबा जिले से अपने प्रदेश की सभ्यता विषय पर चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।आगामी अगस्त माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भी श्रेया साहू भाग लेंगी। श्रेया साहू विगत समय में भी कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न चित्रकला प्रतियोगिताओं जैसे प्रेस क्लब ,हुंडई मोटर्स , KCC, नगर निगम कोरबा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस चित्रकला प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुकी है।* *।वर्तमान में श्रेया साहू  हरि सिंह छत्री से आर्ट एंड क्राफ्ट तथा चित्रकला की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। माता-नर्मदा साहू(शिक्षिका), पिता–घनश्याम साहू (सी एस ई बी कर्मी) एवं कोरबा जिले वासी श्रेया साहू की इस उपलब्धि पर हर्षित व गौरवान्वित हैं।

Share this Article