देवांगन कल्याण समाज,कोरबा ने किया बीमारी से ग्रसित स्वजातीय परिवार का आर्थिक सहयोग…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN समाज सेवा के क्षेत्र में देवांगन समाज हमेशा आगे रहता है और आगे बढ़कर लोगो की मदद करता है । देवांगन समाज के सम्माननीय सदस्य छेदीलाल देवांगन जो कि लकवाग्रस्त हैँ तथा सुपुत्री ज्योति देवांगन के पेट मे गोला हो जाने के कारण तत्काल रायपुर AIIMS अस्पताल में ऑपरेशन किया जाना तय है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं , विकट परिस्थिति में जिला देवांगन कल्याण समाज कोरबा के वरिष्ठ सदस्य समाज सेवी झखेंद्र देवांगन ,अध्यक्ष  नरेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर देवांगन ,महासचिव सनत देवांगन, सचिव आनंद कुमार देवांगन ,सहकोषाध्यक्ष महेंद्र देवांगन ,एवम कार्यकारणी सदस्यगण की उपस्थिति में समाज की ओर से एकत्र आर्थिक सहयोग राशि 17500/- को कु. ज्योति देवांगन व परिवार को भेंट किये एवम हर सम्भव सहयोग के लिये भरोसा जताया । जल्द ही स्वास्थ्य लाभ के लिये माता परमेश्वरी से प्रार्थना किये ।

Share this Article

You cannot copy content of this page