खेल में जीत-हार नहीं बल्कि खिलाड़ी भावना व खेल के प्रति समर्पण का भाव होता है महत्वपूर्ण – महापौर…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read
कोरबा NOW HINDUSTAN 27 जुलाई 2023 – महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि खेल में जीत और हार नहीं बल्कि खेल के प्रति समर्पण व खिलाड़ी भावना का होना महत्वपूर्ण होता है, हार और जीत खेल प्रतियोगिताओं के महत्वपूर्ण अंग हैं, जीतने वाले खिलाडी को अभिमान नहीं होना चाहिए, वहीं हारने वाले को निराश होना भी बिलकुल उचित नहीं है। आज महापौर श्री प्रसाद ने राजीव युवा मितान क्लब द्वारा संचालित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत विभिन्न स्थानों में आयोजित हो रहे पारंपरिक खेलों के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। उन्होने आज एस.ई.सी.एल. ग्राउण्ड, इंदिरा स्टेडियम एवं विद्युतगृह स्कूल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात की तथा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर कबड्डी, खो-खो व  अन्य विभिन्न खेलों के खिलाडियों को खेल के प्रति रूचि बनाये रखने, अपनी जीत हासिल कर, आगे होने वाले विभिन्न स्तरों के प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर ऊंचे आयाम प्राप्त कर अपने क्षेत्र व जिले का नाम प्रदेश में ऊंचा करें।

सीजन-2 के द्वितीय चरण अंतर्गत 26 जुलाई से 31 जुलाई तक जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, इन पारंपरिक खेलों को देखने लोगों की रूचि बढ़ रही है। महापौर श्री प्रसाद ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा मंत्रीमण्डल के सदस्यों का आभार जताया। प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा एवं खेलों के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति में नया आयाम स्थापित किये है।


इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पालूराम साहू, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, राजेन्द्र सूर्यवंशी,  एल्डरमेन रामगोपाल यादव, मुकेश राठौर, मोनू श्रीवास, त्रिवेणी मिर्री, सुनील निर्मलकर, वंदना वर्मा, अनिता पाण्डे, संध्या मिश्रा, सीमा पटेल, राखी खुंटे, अविनाश जायसवाल, विशालसिंह कंवर, विपिन यादव, विनय शुक्ला, ओमप्रकाश श्रीवास, शिव श्रीवास, बबीता साहू, रमेश वर्मा, विभूषण प्रसाद, नारायण सिंह, प्रतीक सिंह राजीव साह, रफीक शाह, तुगुल चौहान, राजू बर्मन, बजरंग यादव, सुरेश दास, राजेश शर्मा, राजीव युवा मितान के सदस्यों के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page