ग्राम तरदा हाई स्कूल में सर्प एवम वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN निः स्वार्थ युवा सेवा समिति तरदा के द्वारा विशाल और भव्य जन जागरूकता कार्यक्रम हाई स्कूल में आयोजन किया गया, जिसमें सर्व प्रथम कार्यक्रम की सूरआत सरस्वती पूजा के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया,उसके पश्चात अतिथियों के स्वागत में बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, वर्ल्डलाइफ स्नेक रेस्क्यू कोरबा के द्वारा ग्राम तरदा के हाई स्कूल में ग्राम वासी व तरदा के सभी स्कूल के छात्र- छात्राओं के बीच सांपो के संरक्षण के लिए सन्देश देते हुए तरह तरह के सांपो को कैसे रेस्क्यू किया जाता है साथ ही जहरीले सांप का पहचान व विषहीन सांप का पहचान करवाया गया,सांपो को मारना नहीं है और डरना नहीं है अगर सांप दिख जाय तो पहले अपने आप को सुरक्षित करना है उसके बाद सांप का फिर तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना देकर सांप का रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित स्थानों में छोड़ना है। यह संदेश जितेन्द्र सारथी द्वारा दिया गया स्कूल के छात्र – छात्राओं की उत्साह वर्धन के लिए उनके बीच कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, बिस्कुट का वितरण व निः स्वार्थ युवा सेवा समिति को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो श्रीफल साल से सम्मानित , मां कंकालीन सेवा समिति को मोमेंटो से सम्मानित जितेन्द्र सारथी के द्वारा किया गया जिसमें शामिल निः स्वार्थ युवा सेवा समिति तरदा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल,संरक्षण सदस्य श्री जितेन्द्र पटेल जी, सचिव राजू सिंह कंवर जी, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल जी, मुख्यअतिथि-श्री जितेन्द्र सारथी, अध्यक्ष वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा अध्यक्षता -श्री एम के गभेल , प्राचार्य शा हाईस्कूल तरदा विशिष्ठ अतिथि -.श्री कोमल प्रसाद पटेल ,श्री रथराम पटेल, श्री गोरे लाल पटेल ,श्री सुभाष पटेल ,श्री बालगोविंद जायसवाल ,श्री राज कुमार जायसवाल ,श्री दिले राम पटेल ,श्रीमती सुनीता कौशिक

हाईस्कूल स्टॉफ ,श्री आर पी वैष्णव ,श्री बी आर बाघमारे , श्रीमती आई आर खलखो ,श्री हरिश मौर्य माध्यमिक शाला स्टॉफ ,श्रीमती संध्या तिवारी ,श्रीमती रीना मौर्य सरस्वती शिशु मंदिर मोतीन पटेल ,सुमन चौहान कार्यक्रम मंच संचालन कर्ता श्री निर्मल कौशिक जी, उमाशंकर पटेल, विनोद पटेल, रुद्र शरण श्रीवास, यंच पटेल, प्रकाश दास महंत जी , महेंद्र पटेल जी, शैलेन्द्र पटेल जी, लव पटेल जी, राजेश जायसवाल जी व समस्त छात्र छात्राओं व बड़ी संख्या में ग्राम वासी के बीच यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जितेन्द्र सारथी ने कहा इस तरह का कार्यक्रम हर गांव के स्कूलों में किया जाना चाहिए ताकि बच्चों को सही जानकारी प्राप्त हो और समाज में फैले अन्ध विश्वास को दूर किया जा सकें।

जितेन्द्र सारथी को समाज के लिए समर्पित और उत्कृत कार्य के लिए श्री फल, नारियल, गुलदस्ता और मोमिंटो देकर सम्मानित किया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page