09 अगस्त 2023 ‘‘विश्व आदिवासी दिवस’’ के अवसर पर निकाली गई विधिक जागरूकता रैली…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

Korba NOW HINDUSTAN राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के के निर्देशानुसार एवं श्री डी.एल. कटकवार, अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन एंव निर्देशन में ‘‘विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर आदिवासियों के कल्याण से संबंधित जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के ए.डी.आर. भवन कोरबा से माननीय सुश्री संघपुष्पा भतपहरी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं मान. श्रीमती ज्योति अग्रवाल, अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.सी. कोरबा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया गया।
उक्त अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के अध्यक्ष श्री संजय कुमार जायसवाल, अपर सत्र न्यायाधीश, श्री विक्रम प्रताप चन्द्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती प्रतिक्षा अग्रवाल, श्री मंजीत जांगडे एवं श्रीमती शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय पी0डब्ल्यू0डी0 के प्रभारी प्राचार्य श्री एन.के.राजवाड़े, श्रीमती गणेशी सोनकर, आर0के0 गबेल, एन0के0 कश्यप, के0सी0 कुर्रे, श्री बी0के0 पाण्डेय, श्रीमती विभा शुक्ला, संस्कार भारती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक डिंगापुर के शिक्षकगण, श्री दिनेश टेंगनवार, अध्यक्ष, कर्मचारी संघ कोरबा, एवं समस्त कर्मचारीगण जिला न्यायालय कोरबा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, पैरालीगल वाॅलीण्टियर्स श्री सतीश यादव, अहमद खान एवं श्री आर.एन. दुबे उपस्थित थे। उक्त रैली में लगभग 450 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, रैली के पश्चात् समस्त छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों का उत्पीडन रोकने संबंधी कानून से संबंधित पाम्पलेट का वितरण कर विधिक जानकारी प्रदान किया गया।

Share this Article