कोरबा NOW HINDUSTAN वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद चंद्रलोक सिंह द्वारा नगर निगम में शिकायत की गई थी । कि रामपुर देसी शराब भट्टी के पास फिर से अवैध निर्माण कर चखना दुकान खोला जा रहा है शिकायत पर निगम प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध भी किया गया । बताया जा रहा है कि चकना दुकान की वजह से महिलाओं को आने-जाने में परेशानी होती है इसे देखते हुए पूर्व में निगम द्वारा चखना दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई थी जो अब फिर से निर्माण किया जा रहा था ।